खेरागढ़ के चेकडैम में डूबे तीन युवक, दो की मौत – राजस्थान के घाटोली गांव के थे मृतक, गांव में छाया मातम

आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र स्थित गांव निमेना के चेकडैम में सोमवार दोपहर नहाते समय तीन युवक डूब गए, जिसमें से दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना के समय चार युवक चेकडैम पर नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान तीन युवक गहराई में चले गए और डूबने लगे। बाहर खड़े चौथे युवक ने जब यह देखा, तो चीख-पुकार कर ग्रामीणों को बुलाया। स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो युवकों को नहीं बचाया जा सका।
सूचना मिलने पर खेरागढ़ थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान राजस्थान के गांव घाटोली थाना रूपवास निवासी हर्ष पुत्र मुकेश (उम्र 17 वर्ष) और सुमित पुत्र पूरन (उम्र 19 वर्ष) के रूप में की गई है।
चेकडैम बना जानलेवा, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि चेकडैम में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं और हर साल यहां हादसे होते हैं। इसके बावजूद न तो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी जगनेर पहुंचाया, जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना खेरागढ़ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी, खेरागढ़ ने बताया कि “घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।”