सांप के काटने से महिला की मौत, 24 घंटे तक जिंदा होने की आस में बायगीरों से कराया झाड़-फूंक
फिरोजाबाद (Agra Live News)। थाना लाइनपार क्षेत्र के शिवनगर में रविवार को घर की सफाई के दौरान सांप के काटने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मगर महिला के परिजनों ने उसे मृत मानने से इनकार कर दिया और उसे दोबारा जिंदा करने की उम्मीद में बायगीरों व झाड़-फूंक का सहारा लिया। करीब 24 घंटे तक चले इस तंत्र-मंत्र के बावजूद जब कोई असर नहीं हुआ, तो परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
घर की सफाई करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रानी देवी (50) रविवार को अपने घर में साफ-सफाई कर रहीं थीं। इसी दौरान उन्हें एक जहरीले कीड़े—संभवत: सांप—ने काट लिया। परिजन उन्हें आनन-फानन में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुँचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम से इनकार, झाड़-फूंक में लगी रही भीड़
महिला की मौत के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले आए। इसके बाद उन्होंने बायगीरों को बुलाया, जो 24 घंटे तक महिला को जिंदा करने की कोशिश करते रहे। थाली, ढाक और बीन की आवाजों के साथ झाड़-फूंक चलता रहा। सोमवार की दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में लोग इस अंधविश्वास भरे दृश्य को देखने इकट्ठा हो गए।
बायगीरों ने भी छोड़ी उम्मीद, फिर हुआ अंतिम संस्कार
सोमवार शाम तक महिला के जीवित होने की कोई संभावना न देख बायगीरों ने भी हाथ खड़े कर दिए
। इसके बाद परिजनों ने रीति-रिवाजों के अनुसार महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।