युवक ने यमुना में लगाई छलांग, पीठ पर बैग ने बचाई जान; पुलिसकर्मी ने मोटर बोट से किया रेस्क्यू
AgraLiveNews
आगरा में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते हाथी घाट पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पीठ पर टंगा बैग उसकी जान बचाने में सहायक साबित हुआ। नदी के तेज बहाव में बहते हुए युवक करीब दो किलोमीटर दूर दशहरा घाट तक पहुंच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना ताज सुरक्षा पुलिस और जल चौकी कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए। टावर नंबर 3 पर निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को टॉर्च की मदद से देखा और तुरंत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी उदित नयन सिंह ने जल चौकी को अलर्ट किया।
मोटर बोट से पहुंची पुलिस टीम
मुख्य आरक्षी संजय कुमार, एसआई सेंसर पाल ढाका और आरक्षी भानवेंद्र सिंह मोटर बोट से मौके पर पहुंचे। बिना देरी किए संजय कुमार ने यमुना में छलांग लगाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस टीम की सूझबूझ और तत्परता से एक अनमोल जान बच गई।
पहले भी बचा चुके हैं कई जानें
जल चौकी के ये जांबाज कर्मचारी पहले भी कई बार जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा चुके हैं। घटना के बाद युवक को प्राथमिक पूछताछ के लिए किनारे लाया गया और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिजनों को सूचित किया गया।
AgraLiveNews पर पढ़ते रहिए आगरा से जुड़ी ताजा और विश्वसनीय खबरें।
📲 हमें फॉलो करें Facebook, Instagram पर — @AgraLiveNews
युवक ने यमुना में लगाई छलांग, पीठ पर बैग ने बचाई जान; पुलिसकर्मी ने मोटर बोट से किया रेस्क्यू
AgraLiveNews
आगरा में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते हाथी घाट पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पीठ पर टंगा बैग उसकी जान बचाने में सहायक साबित हुआ। नदी के तेज बहाव में बहते हुए युवक करीब दो किलोमीटर दूर दशहरा घाट तक पहुंच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना ताज सुरक्षा पुलिस और जल चौकी कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए। टावर नंबर 3 पर निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को टॉर्च की मदद से देखा और तुरंत सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी उदित नयन सिंह ने जल चौकी को अलर्ट किया।
मोटर बोट से पहुंची पुलिस टीम
मुख्य आरक्षी संजय कुमार, एसआई सेंसर पाल ढाका और आरक्षी भानवेंद्र सिंह मोटर बोट से मौके पर पहुंचे। बिना देरी किए संजय कुमार ने यमुना में छलांग लगाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस टीम की सूझबूझ और तत्परता से एक अनमोल जान बच गई।
पहले भी बचा चुके हैं कई जानें
जल चौकी के ये जांबाज कर्मचारी पहले भी कई बार जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचा चुके हैं। घटना के बाद युवक को प्राथमिक पूछताछ के लिए किनारे लाया गया और उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिजनों को सूचित किया गया।
AgraLiveNews पर पढ़ते रहिए आगरा से जुड़ी ताजा और विश्वसनीय खबरें।
📲 हमें फॉलो करें Facebook, Instagram पर — @AgraLiveNews