Agra Live News: आगरा के रावतपाड़ा स्थित प्राचीन बाबा श्रीमनःकामेश्वर महादेव मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर मंदिर के मुख्य द्वार पर 100 किलो वजन वाले चांदी के भव्य गेट का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर फूल बंगला भी सजाया गया। शुभारंभ महंत योगेश पुरी और मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने विधि विधान से पूजन कर किया।
हरिहर पुरी ने बताया कि बाबा की कृपा से यह 100 किलो चांदी का द्वार तैयार हुआ है, जिसकी लंबाई लगभग पौने 13 फीट और चौड़ाई 12 फीट है। महंत योगेश पुरी ने बताया कि शिव के पंच चिह्नों से अलंकृत इस द्वार के दोनों पल्लों पर अत्यंत सुंदर नक्काशी की गई है। इसमें फूल-पत्तियों के मध्य भगवान शिव के पंच चिह्न ओम, दो सर्प, सिंह मुख, त्रिशूल और डमरू अत्यंत कलात्मक रूप से उकेरे गए हैं।
रजत द्वार के निर्माण में समाज के हर वर्ग के श्रद्धालुओं ने सहयोग किया। किसी ने 100 ग्राम तो किसी ने 1 किलो या उससे अधिक चांदी मंदिर को समर्पित की, जिससे यह भव्य द्वार तैयार हो सका।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चांदी के द्वार के आगे एक स्टील शटर भी लगाया गया है, जो रिमोट से संचालित होगा। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि द्वार और परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भव्य द्वार न केवल मंदिर की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि आगरा में धार्मिक पर्यटन को भी एक नया आकर्षण देगा।