आगरा: पूर्व शिक्षक बना हैवान, एनसीसी शिक्षिका पर शारीरिक शोषण और धमकी का आरोप, केस दर्ज
आगरा (Agra Live News): उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला एनसीसी शिक्षिका ने अपने पूर्व शिक्षक पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना सदर में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ने की शोषण की कोशिश
मामले के अनुसार, पीड़िता एक निजी स्कूल में एनसीसी शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। उसी स्कूल में कामेंद्र नाम का एक शिक्षक भी पढ़ाता था। आरोप है कि वह लगातार महिला से दोस्ती का दबाव बना रहा था और 22 जुलाई 2024 को प्रपोज कर दिया। महिला ने स्पष्ट शब्दों में इनकार कर दिया और याद दिलाया कि कामेंद्र कभी उसका शिक्षक रह चुका है और उम्र में भी वह 15-16 साल बड़ा है।
इंकार पर मिली धमकी: “पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी”
इंकार करने पर आरोपी शिक्षक ने पीड़िता को धमकी दी कि वह उसका जीना हराम कर देगा और बाहर निकलना तक मुश्किल कर देगा। डर और दबाव के चलते महिला ने स्कूल की नौकरी छोड़ दी और आगे की पढ़ाई के लिए एक कोचिंग में एडमिशन ले लिया।
रास्ते में रोक कर होटल चलने की जिद, विरोध पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी
कोचिंग जाते समय आरोपी ने पीड़िता को रास्ते में रोक लिया और होटल में चलने का दबाव बनाने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने एडिट की गई अश्लील फोटो दिखाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इससे दहशत में आई युवती ने कोचिंग जाना भी बंद कर दिया।
आगरा में मॉडल रोड बनी मुसीबत: बीच सड़क पर खंभे और ऊंचे मैनहोल से बढ़े हादसे – Agra Live News
थाना सदर में केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
पीड़िता ने हिम्मत कर पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया। थाना सदर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।