पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत, पति ASP लखनऊ पर प्रताड़ना का आरोप
फिरोजाबाद : बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू की सबसे छोटी बेटी नीतेश कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता और पूर्व विधायक ने दावा किया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी की मौत की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है।
नीतेश की शादी नवंबर 2012 में इटावा के भीमनगर निवासी मुकेश प्रताप सिंह से हुई थी, जो फिलहाल लखनऊ में CB-CID में ASP के पद पर तैनात हैं।
फंदे से लटकी मिली बेटी, फोन पर मिली सूचना
राकेश बाबू ने बताया कि उन्हें पहले बेटी से मारपीट की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह अपने बेटों और अन्य परिजनों के साथ लखनऊ रवाना हो रहे थे। इसी दौरान उनकी नातिन ने फोन कर बताया कि मां नीतेश फंदे से लटकी हुई मिली है।
परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ASP मुकेश प्रताप और उनके परिवार द्वारा नीतेश को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
राजनीतिक और पुलिस महकमे में हलचल
पूर्व विधायक राकेश बाबू फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला नगला करन सिंह निवासी हैं। वे 2007 से 2017 तक बसपा से विधायक रहे। मामले में ASP स्तर के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगने से पुलिस और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है।
पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
🔴 क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। परिवार के आरोपों के आधार पर पति और ससुराल पक्ष की भूमिका की गहन जांच की जाएगी। आत्महत्या है या किसी अन्य वजह से मौत — इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।