खेल-खेल में हुआ झगड़ा में गई 10 वर्षीय बालक की जान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Agra Live News। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव कुतकपुर गोला में शुक्रवार को दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने एक मासूम की जान ले ली। 10 वर्षीय बालक की मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना शुक्रवार को रामदत्त के घर की है, जहां मक्का छीलने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद 10 वर्षीय बालक और 15 वर्षीय किशोर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान किशोर ने बालक के नाजुक अंग पर लात मार दी, जिससे बालक अचेत होकर गिर पड़ा।
परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार पहले से ही संकट में
मृतक बालक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। मां दिव्यांग है और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। मृतक का एक 17 वर्षीय बड़ा भाई है, जो हलवाई का काम कर किसी तरह घर चला रहा है।
पुलिस कर रही जांच
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। फतेहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।