Agra Live News: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव कसियाई में सोमवार को खेत जोतने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट और पथराव शुरू हो गया। हालात को काबू में करने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमले का प्रयास किया गया। झड़प में एक महिला घायल हो गई, जबकि चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुल 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोर्ट के आदेश पर पहुंचा था खेत जोतने
कसियाई गांव निवासी परशुराम ने बताया कि खेत को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और आदेश के बाद पुलिस की मौजूदगी में उन्हें खेत पर कब्जा दिलाया गया। सोमवार दोपहर वह खेत की जुताई करने पहुंचे तो दूसरा पक्ष, जिसमें मोहर सिंह समेत कई लोग शामिल थे, वहां आकर विरोध करने लगे।
विवाद ने लिया उग्र रूप, पुलिस से भी भिड़े
परशुराम की सूचना पर सबसे पहले पीआरवी (पुलिस रिस्पांस वाहन) मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मी स्थिति को शांत नहीं करा सके। इसके बाद थाना फतेहाबाद से दो दरोगा और एक सिपाही पहुंचे। पुलिस के समझाने के बावजूद मामला बिगड़ता चला गया। जब एक दरोगा ने बल प्रयोग कर विवाद को शांत कराने की कोशिश की, तो भीड़ पुलिस से ही उलझ पड़ी। हाथापाई और खींचतान शुरू हो गई।
पुलिस की गाड़ी पर हमला, पथराव में महिला घायल
झड़प के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला करने की कोशिश की। पुलिस जब पीड़ित पक्ष को थाने ले जाने लगी, तभी हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस पथराव में रेखा नामक महिला घायल हो गई। हालात को गंभीर होता देख थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
चार गिरफ्तार, 12 पर केस दर्ज
अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचते ही हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें पुलिस पर हमला, शासकीय कार्य में बाधा, बलवा और मारपीट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
थाना प्रभारी का बयान
थाना फतेहाबाद प्रभारी ने बताया कि “स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”