Agra Live News:
आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में वर्दीधारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। शनिवार को कोचिंग से लौट रही चार किशोरियों से बाइक सवार एक युवक ने रास्ते में पीछा कर छेड़छाड़ की। किशोरियों के घर पहुंचकर रोते हुए घटना बताने पर परिजन और मोहल्ले वालों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी युवक ने खुद को मैनपुरी जनपद के एक थाने में तैनात सिपाही बताया है और बताया कि वह इन दिनों छुट्टी पर आया है। बताया गया कि वह किशोरियों का रास्ता बार-बार काट रहा था और गली में बाइक अड़ा कर जबरदस्ती करने लगा।
डीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने कहा कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। आरोपी की पहचान और उसके सिपाही होने की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।
यह घटना वर्दी की गरिमा पर सवाल खड़े करती है और स्थानीय लोगों की सजगता के कारण आरोपी तत्काल गिरफ्त में आ सका।