Agra Live News: स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में किरावली के नगला खुशियाली स्थित एक अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। यहां झोलाछाप संचालक अतर सिंह को गर्भवती महिला समेत दो मरीजों का इलाज करते पकड़ा गया। मौके से भारी मात्रा में दवाएं, उपयोग किए गए इंजेक्शन, आईबी फ्लूड की खाली बोतलें, मेडिकल वेस्ट और माइनर सर्जरी के उपकरण बरामद हुए।
स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने अतर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गर्भवती महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि किरावली के गोपऊ गांव की महिला मरीज ने झोलाछाप के इलाज से हालत बिगड़ने की शिकायत की थी। पुलिस और एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानियां की टीम ने बृहस्पतिवार को मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। संचालक अतर सिंह के पास न तो चिकित्सकीय डिग्री थी और न ही मेडिकल स्टोर का लाइसेंस।
सर्जरी तक कर रहे थे झोलाछाप
झोलाछाप न केवल सामान्य इलाज कर रहा था, बल्कि माइनर सर्जरी भी कर रहा था। फ्लूड चढ़ाने के लिए दीवार पर खाली आईबी फ्लूड की बोतलें लटकी हुई थीं। छापेमारी के बाद मेडिकल स्टोर पर ताला लगाकर पुलिस को चाबी सौंप दी गई और औषधि विभाग को भी सूचना दी गई।
पूर्व में भी कई क्लीनिक बंद कराए गए
टीम ने पिछले कुछ महीनों में किरावली, शमसाबाद, जगनेर, अछनेरा, ताजगंज, बाह, पिनाहट और शाहगंज के अवैध क्लीनिक और अस्पताल बंद कराए हैं। इन जगहों पर झोलाछाप न सिर्फ इलाज बल्कि गर्भपात जैसे गंभीर कृत्य भी कर रहे थे, जिससे मरीजों की जान को खतरा था।