Agra Live News:आगरा में सावन के शुरू होते ही शिव मंदिरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के निर्देशों के अनुसार, हर मंदिर पर संबंधित थाना पुलिस के दो सिपाही तैनात रहेंगे, जबकि प्रमुख मंदिरों पर अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि कैलाश, बल्केश्वर, राजेश्वर, रावली महादेव, मन:कामेश्वर समेत शहर के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों पर सावन के दौरान सबसे अधिक भीड़ रहती है, इसलिए इन मंदिरों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी एसीपी को मंदिर समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।
सावन के प्रत्येक सोमवार को पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात रहेगी और चारों मंदिरों के परिक्रमा मार्गों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके लिए सुरक्षा का विशेष प्लान बनाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मंदिरों के बाहर पूजा की थालियों की बिक्री भी शुरू हो गई है, जिनमें दूध, प्रसाद और दीपक शामिल हैं। थालियों की कीमत 51 रुपये से लेकर 101 रुपये तक है। साथ ही फूलमाला, धतूरा आदि भी उपलब्ध होंगे। पुजारियों ने भी अभिषेक के लिए विशेष तैयारियां की हैं।