Agra Live News:मलपुरा क्षेत्र के धनौली स्थित विपती नगर में बुधवार शाम एक दुखद हादसे में 28 वर्षीय युवक सनी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने टोरंट पॉवर के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मलपुरा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के पिता रमाकांत ने पुलिस को बताया कि बिजली का बिल जमा न होने पर पहले टोरंट पॉवर द्वारा कनेक्शन काट दिया गया था। बाद में बिल जमा करने पर कनेक्शन तो जोड़ दिया गया, लेकिन तारों की टेपिंग सही ढंग से नहीं की गई। घर के मुख्य दरवाजे पर लगे मीटर के खुले तारों को छूने से सनी को करंट लग गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप है कि अगर बिजली विभाग ने सावधानी बरती होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा ने बताया कि मामले में लापरवाही के आरोप में केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
UP में राशन माफिया से मिलीभगत का सनसनीखेज मामला! एडीएम की मुश्किलें बढ़ीं – Agra Live News