Agra Live News:आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर के पजांय मोहल्ले में गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे पहली मंजिल के कमरे में विवाहिता एलम देवी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। शव पर चीटियां रेंग रही थीं और चेहरे पर घिसटने के निशान थे। मृतका के मायकेवालों ने पति वीरेंद्र उर्फ लला पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, एलम देवी की शादी लगभग 9 वर्ष पहले रतीरामपुरा के निवासी वीरेंद्र से हुई थी। उनके 6 साल की बेटी चांदनी भी है। बुधवार को ससुराल वालों ने मायकेवालों को सूचना दी थी कि पति से झगड़े के बाद एलम देवी घर छोड़कर चली गई है। इसके बाद से मायके वाले उसकी तलाश कर रहे थे।
गुरुवार को जब मायके वाले उसके घर पहुंचे, तो पति और अन्य ससुराल वाले घर पर नहीं थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिवार ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।