छत के रास्ते घर में घुसे चोर, डेढ़ किलो सोना, ढाई किलो चांदी और नकदी चोरी; गांव में फैली दहशत
थाना क्षेत्र के ओलिंडा गांव में बीती रात एक घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए करोड़ों रुपये के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी चुरा ली। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई, जब उन्होंने कमरे का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल शुरू की।
क्या है पूरा मामला?
ओलिंडा गांव निवासी बृजेश शर्मा पुत्र श्रीकृष्णा शर्मा के घर चोर छत के रास्ते घुसे। चोरों ने अलमारी और तिजोरी तोड़कर घर से करीब डेढ़ किलो सोने, ढाई किलो चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद चुरा लिए। चोरी इतनी सफाई से की गई कि परिवार के किसी भी सदस्य को रात में इसकी भनक तक नहीं लगी।
पुलिस की लापरवाही ने छीने 17 साल, एक अक्षर की गलती ने निर्दोष को बनाया गैंगस्टर – Agra Live News
पुलिस जुटी जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरी का खुलासा कर माल बरामद करने का भरोसा जताया है।
गांव में दहशत, गिरोह सक्रिय होने की आशंका
गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले भी इसी गांव में एक और घर में चोरी की घटना हुई थी। लगातार हो रही इन वारदातों से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को शक है कि क्षेत्र में कोई सक्रिय चोरी का गिरोह घूम रहा है, जो लगातार एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
आगरा: किराना दुकान से 50 हजार रुपये चोरी, युवक गल्ले से रकम लेकर फरार – Agra Live News
पुलिस का आश्वासन
थाना पुलिस ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही, लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।