Agra Live News: आगरा के गांव अरदाया (अछनेरा) में रविवार रात से लापता दो दोस्तों कृष्णपाल उर्फ केपी (35) और नेत्रपाल (38) की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शव धनाॉली नहर के किनारे खेतों में खून से लथपथ मिले। घटना स्थल से पुलिस ने एक पानी का गिलास, पाउच, एक कारतूस और मृतकों की बाइक बरामद की है। हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल किए जाने का संदेह जताया जा रहा है।
परिजन और ग्रामीणों में गुस्सा, किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
मृतकों के शव मिलने के बाद क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने करीब एक घंटे तक थाना अछनेरा के बाहर शव रखकर हंगामा किया और भरतपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के आश्वासन और घटना की जांच शुरू करने की बात पर प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक आंदोलन समाप्त किया।
घटना के पीछे कारण का पता नहीं चल सका
अभी तक हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से बरामद साक्ष्यों की मदद से जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
क्या था आखिरी वक्त का हाल?
कृष्णपाल सिंह के छोटे भाई अजय पाल ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे कृष्णपाल घर के पास स्थित प्लॉट पर लगे सबमर्सिबल पंप को बंद करने गया था। वहीं पास में ही नेत्रपाल का घर था। बाद में कृष्णपाल बिना किसी को बताए अपनी बाइक लेकर नेत्रपाल के साथ चला गया। लगभग एक घंटे बाद उन्हें फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुए और बाद में दोनों के मोबाइल बंद हो गए। इसके बाद वे लापता हो गए।