तीन साल पहले हुई शादी
हाथरस की रहने वाली महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी। कोई बच्चा नहीं होने से वह परेशान थी। उसने इस बारे में अपनी ननद से बात की तो उसने नारखी के गांव मुनियाखेड़ा निवासी भगत चंद्रपाल सिंह के पास झाड़-फूंक के लिए कहा। एफआईआर के मुताबिक, पांच जुलाई को झाड़-फूंक के बाद आरोपी चंद्रपाल ने उसे वापस भेज दिया दोबारा 12 जुलाई को आने को कहा।
12 जुलाई को पहुंची तांत्रिक के पास
महिला पति और ननद के साथ फिर भगत से मिलने गांव मुनियाखेड़ा में मंदिर पर पहुंची। भगत ने खेत में लड्डू और नींबू कटवाने की सलाह दी। आरोप है कि भगत ने ननद को कुछ सामान लाने के लिए भेज दिया पति मंदिर के बाहर मौजूद था। इसके बाद भगत पीड़िता को लड्डू गड़वाने और नींबू कटवाने के बहाने मंदिर से 400 मीटर दूर स्थित अपने कमरे के पास खेत के गड्ढे में ले गया और छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।