आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में 100 साल पुराने पटवारी मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ की घटना के आरोपी तोहिद को पुलिस ने वायु विहार में चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी की तलाश की जा रही थी। बृहस्पतिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि तोहिद वायु विहार मार्ग पर मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया और मुठभेड़ हुई। हालांकि पुलिस ने उसे सुरक्षित रूप से काबू कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।