जिले के मोहन नगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस एक गोदाम में खुले रिफाइंड ऑयल की पैकेजिंग का मामला सामने आया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने मौके पर छापा मारते हुए 5.34 लाख रुपये का माल जब्त किया और गोदाम को सील कर दिया गया।
गोदाम पर मेसर्स एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से काम हो रहा था, जो नेहरू नगर, जैथरा (एटा) निवासी सुनील कुमार गुप्ता का बताया गया है। जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर गोदाम मालिक उपस्थित नहीं मिला। मौके पर मौजूद चार मजदूरों से पूछताछ की गई, जिन्होंने मालिक से फोन पर बात कराई, लेकिन वो मौके पर नहीं आया।
खुले रिफाइंड की हो रही थी पैकिंग
FSDA अधिकारियों के अनुसार, गोदाम में खुले रिफाइंड तेल को लाकर उसे 5 लीटर और 15 लीटर के टिन में पैक किया जा रहा था। बिना लाइसेंस यह कार्य नियमों का सीधा उल्लंघन है। सहायक आयुक्त (खाद्य) महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दो नमूने भी मौके से जांच के लिए लिए गए हैं।
सील किया गया गोदाम
मालिक की गैरमौजूदगी और बिना लाइसेंस के संचालन को देखते हुए टीम ने गोदाम को सील कर दिया। जब्त माल की कीमत लगभग 5.34 लाख रुपये आंकी गई है।
जांच जारी
FSDA की टीम द्वारा लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम के अनुसार खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आईटीसी मुगल होटल के पास जलभराव से मची तबाही: स्थानीय लोग परेशान, प्रशासन चुप – Agra Live News