आगरा: “पुष्पा स्टाइल” में भूसे के नीचे छिपाकर की जा रही थी शराब तस्करी, 24 लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार
आगरा। आगरा की कमला नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए “पुष्पा स्टाइल” में शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कैंटर वाहन में भूसे और चोकर की बोरियों के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से 341 पेटी अवैध शराब, एक कैंटर, दो मोबाइल, 170 बोरी भूसा और चोकर के साथ नकद ₹1000 भी बरामद किया।
शराब की अनुमानित कीमत ₹24.36 लाख
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि कमला नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कैंटर में भारी मात्रा में शराब तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर सिकंदरा की ओर से आ रहे संदिग्ध कैंटर को रोका गया। जांच करने पर जब चोकर और भूसे की बोरियां हटाईं, तो नीचे 341 अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलों से भरे कार्टन मिले, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹24.36 लाख बताई जा रही है।
हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
संदीप कश्यप, निवासी थाना बड़ी, जिला सोनीपत, हरियाणा
कुलदीप, निवासी गांव निरोजपुर, थाना कोतवाली, बागपत, उत्तर प्रदेश
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी। बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण वहां इसकी कीमत दो से तीन गुना तक मिलती है। उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस चेकिंग से बचने के लिए भूसे में छिपाकर शराब ले जाना सबसे सुरक्षित तरीका मानकर इस तकनीक को अपनाया था।